धनबादः कोल अधिकारियों का संगठन कोल माइंस ऑफिसर्स एसो. सवालों के घेरे में है. अधिकारियों के एक वर्ग ने ये सवाल खड़े किये हैं. मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) जेपी ईश्वर ने एक बयान जारी कई मामलों का जिक्र किया है. उनका कहना है – बीते कई सालों से केंद्रीय समिति का चुनाव क्यों नहीं किया गया है? केंद्रीय समिति व सभी क्षेत्रीय शाखाओं के अधिकांश पदाधिकारियों का या तो स्थानांतरण हो चुका है या वे रिटायर हो चुके हैं.
मुश्किल से पुराने चुने हुए पदाधिकारियों में से एक तिहाई ही बचे हुए हैं. उनके द्वारा ही संगठन का संचालन हो रहा है. अधिकारियों के अनुसार एक अलोकतांत्रिक है. दो वर्षो बाद चुनाव होना है लेकिन पांच साल से चुनाव ही नहीं हुए हैं. बीते चार-पांच साल में बड़ी राशि सहायता के रूप में प्राप्त की गयी है लेकिन इसका हिसाब-किताब सार्वजनिक नहीं किया गया है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू भी की गयी लेकिन इसमें अधिकारियों की पूरी भागीदारी नहीं थी. कुछ लोग संगठन को निजी तरीके से संचालित करना चाहते हैं. बीस मई को होने वाला सम्मान समारोह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले भी इस तरह के समारोह को लेकर संगठन की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है. ऐसे में अधिकारियों को ऐसे समारोह से बचने की जरूरत है.
जब चुनाव की प्रक्रिया की शुरू हो गयी है ऐसे में किसी पदाधिकारी को कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. ऐसे में संगठन की भूमिका को लेकर एक बार पुन: विचार करने की आवश्यकता है.