धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने की. प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सदा परिश्रम करें, परिश्रम का फल मीठा होता है, इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
प्रभारी परिमल चंद्र झा ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की. छठी कक्षा में आयुष कुमार प्रथम, अरमान सिंह, कृष्णांशु द्वितीय एवं अंकित मिश्रा तृतीय रहे. सातवीं कक्षा में ऋषभ रंजन प्रथम, अजीत कुमार व अमीत कुमार द्वितीय एवं सूरज कुमार राय ने तृतीय रहे. आठवीं कक्षा के आनंद शौर्य प्रथम, कुणाल साव द्वितीय एवं शुभम सवेरा तृतीय रहे.
मेधावियों को नकद पुरस्कार : कार्यक्रम में 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में मेधावियों के बीच में बांटे गये. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रतिभा चयन एवं खोज प्रतियोगिता में राजकमल सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस परीक्षा में प्रथम रहे आनंद शौर्य को पांच हजार, द्वितीय रहे शुभम सवेरा को चार एवं मृणाल, आकाश, पुरुषोत्तम, आकांक्षा प्रिया, शिवशंकर कुमार, अभय आनंद, अमृत चंद्र कुमार,
शिवकांत कमल, शिवम दास, अंशु कुमार झा, रिया सिंह एवं प्रिंस राज को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये मिले. प्रांतीय निबंध में भी शिवम कुमार सिंह द्वितीय एवं आयुष कुमार तृतीय रहे.
यह भी थे मौजूद : विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, उप प्राचार्या
उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी राणा प्रताप, दिवाकर झा, प्रतिमा चौबे, कमल नयन, गौरीशंकर सिंह, सुधांशु कुमार सिन्हा, कृष्ण प्रसाद मिश्र आदि.