लोदना : नॉर्थ तिसरा छह नंबर इंक्लाइन के समीप बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग व प्रदर्शन किया. नेतृत्व आरसीएमएस नेता सुधीरचंद्र यादव कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के साथ भेदभाव कर रहा है. परियोजना स्थल पर एंबुलेंस, हॉल व फेश के लिए अलग-अलग रास्ता, फेस से परियोजना कार्यालय की दूरी को देखते हुए वाहन, पीने का पानी व शेड की व्यवस्था करने की भी मांग वक्ताओं ने की.
कहा कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर भगवान दास पासवान, अनिल सिंह, अनिमेश सिंह, सिद्धेश्वर मोदक, नरेश राम, दिनेश प्रसाद, मनोज पासवान, बाल्मिकी मंडल, उज्ज्वल कुमार डे आदि थे.