सिंदरी : भाकपा माले के बलियापुर-सिंदरी-झरिया एरिया का सम्मेलन शिवमंदिर धर्मशाला शहरपुरा में बुधवार को हुआ. राज्य कमेटी सदस्य नागेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में आरएसएस के इशारे पर सरकार चल रही है. अल्पसंख्यकों, वामपंथियों, दलितों व छात्र-नौजवानों पर लगातार हमला हो रहा है.
इस सरकार का मुकाबला जनता करेगी और समय आने पर उखाड़ फेंकेगी. सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद कालिंदी ने की. टीपी सिंह व कृष्णा प्रसाद के दिशा निर्देश पर सम्मेलन शुरू हुआ. 11-12 अप्रैल को जिला सम्मेलन, 22-23 अप्रैल को राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सम्मेलन के दौरान भजोहरि महतो को एरिया सचिव बनाया गया. सम्मेलन में सागर मंडल, अनिल पासवान, सहदेव रविदास, नकुलदेव सिंह, विशेश्वर प्रसाद, डोमन महतो, निमाई मल्लिक आदि मौजूद थे.