12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्क मार्केट में चला नगर निगम का स्पेशल ड्राइव

धनबाद: धनबाद चकाचक अभियान के तहत मंगलवार को पार्क मार्केट हीरापुर में स्पेशल ड्राइव चलाया गया. सड़कों की साफ-सफाई के साथ बैनर-पोस्टर हटाये गये. इस दौरान विवेकानंद चौक के पास की गुमटी हटायी गयी. जेसीबी को देखकर पार्क मार्केट दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार ताबड़तोड़ दुकान के बाहर के शेड हटाने लगे. देखते-देखते पार्क […]

धनबाद: धनबाद चकाचक अभियान के तहत मंगलवार को पार्क मार्केट हीरापुर में स्पेशल ड्राइव चलाया गया. सड़कों की साफ-सफाई के साथ बैनर-पोस्टर हटाये गये. इस दौरान विवेकानंद चौक के पास की गुमटी हटायी गयी. जेसीबी को देखकर पार्क मार्केट दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार ताबड़तोड़ दुकान के बाहर के शेड हटाने लगे. देखते-देखते पार्क मार्केट रोड पूरा क्लीयर हो गया. अभियान का नेतृत्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त छवि रंजन कर रहे थे.

मेयर ने कहा कि अतिक्रमण हटाना प्रशासन का काम है. विवेकानंद चौक के पास गंदगी का अंबार लगा था. इसलिए गुमटी हटाकर वहां सफाई की गयी. दुकानदारों को अस्थायी तौर पर यहां ठेला लगाने का निर्देश दिया गया ताकि हर दिन यहां साफ-सफाई हो सके. अभियान में सिटी मैनेजर विजय कुमार, मेयर सलाहकार रुपेश कुमार, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अंकेश राज, अरुण राय आदि थे.

रोज चलेगा स्पेशल ड्राइव :मेयर ने कहा कि शहर में हर दिन स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. सड़कों की सफाई के साथ बड़े नालों की भी सफाई की जायेगी. निगम अपना काम कर रहा है. आम जनता का भी दायित्व है कि शहर को स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करे. कैंपेन चकाचक का मुख्य उद्देश्य धनबाद को क्लीन व ग्रीन बनाना है.
डोर टू डोर के लिए कैंपेनिंग शुरू : डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू करने के पहले मंगलवार को वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी एनजीओ ने अपने क्षेत्र में अभियान चलाया. बुधवार को माइक लगाकर कैंपेनिंग की जायेगी. एक अप्रैल से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू होगा.
टोवैसो की टीम ने सफाई को लेकर किया सर्वे: आइएसएम छात्रों द्वारा संचालित ‘टोवैसो’ की टीम ने सिटी सेंटर व आसपास सफाई को लेकर सर्वे किया. टीम द्वारा बरटांड़ एलआइसी से लेकर सिटी सेंटर तक गुरुवार से अभियान चला कर डोर टू डोर कचरा क्लेक्ट करने की बात कही. टीम में सौरभ सुमन, मनोहर, शशि, निखित, प्रशांत, अखिल, परिणीत शामिल थे.
नक्शा के अधिकार के लिए मांगा गया मार्गदर्शन
नगर आयुक्त छवि रंजन ने कहा कि निगम क्षेत्र में नक्शा पास करने का अधिकार नगर निगम को है. पिछले दिनों माडा एमडी के साथ हुई बैठक में सहमति बन गयी है. नगर विकास विभाग को लिखा गया है. विभाग के आदेश आने के बाद नगर निगम से नक्शा पास होगा.
निम्न प्रोडक्ट्स पर लेनी है बाजार फीस
कोयला एवं कोक, स्टोन चिप्स एवं बोल्डर, ब्रिक्स लाइम एवं सैंड, आयरन एवं स्टील, (फेब्रिकेटेड वस्तु समेत), सीमेंट, केमिकल फर्टिलाइजर, (सभी प्रकार के रसायन उत्पाद सहित) एक्सप्लोसिव, आयरन एवं स्टील सेफ एवं आलमीरा, जींक एवं एलाइज, एयर कंडिशनर एवं एयर कुलर तथा फायर ब्रिक्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें