भौंरा : विकलांग बच्चों के लिए राजकीयकृत मवि भौंरा में निर्माणाधीन शौचालय की दीवार को रविवार की रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर टंकी में ईंट पत्थर भर दिया. सोमवार को स्कूल की प्रधानाध्यापक किरण सिंह ने घटना की लिखित शिकायत शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों, स्थानीय पुलिस व पार्षद शिव कुमार यादव से की.
पार्षद श्री यादव घटना स्थल कर निरीक्षण किया. कहा कि शौचालय को नुकसान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रधानाध्यापिका किरण सिंह ने कहा कि एक महिला व कुछ युवक शौचालय निर्माण का काम मांगने आते थे. काम नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकी भी देते थे. इसकी शिकायत भी वरीय अधिकारियों से की गयी है.