कथारा : झाकोमयू 29 मार्च को कोल इंडिया में हड़ताल करेगी. शनिवार को कथारा एरिया की विभिन्न यूनिटों में यूनियन ने पिट मीटिंग कर केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर मजदूरों एवं विस्थापितों की मांगों को लेकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. कहा : झाकोमयू हड़ताल में शामिल रहेगी. झाकोमयू क्षेत्रीय कमेटी द्वारा […]
कथारा : झाकोमयू 29 मार्च को कोल इंडिया में हड़ताल करेगी. शनिवार को कथारा एरिया की विभिन्न यूनिटों में यूनियन ने पिट मीटिंग कर केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर मजदूरों एवं विस्थापितों की मांगों को लेकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. कहा : झाकोमयू हड़ताल में शामिल रहेगी.
झाकोमयू क्षेत्रीय कमेटी द्वारा कथारा कोलियरी, वाशरी, जारंंगडीह, स्वांग, वाशरी, गोविंदपुर, जीएम यूनिट में पिट मीटिंग की गयी. मीटिंग में क्षेत्रीय सचिव नरेश मंडल, सहायक सचिव इकबाल अहमद, शमसुल हक, देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, लालधन मांझी, मो सज्जाद, मदन मुंडा, मेघलाल महतो, गिरिलाल महतो, नागेश्वर यादव, मुटुकलाल चौड़े, मो मुमताज आदि शामिल थे.
झाकोमयू की मांगें : कोल इंडिया का निजीकरण बंद करो, श्रम कानूनों में परिवर्तन बंद करो,10 वां वेजबोर्ड समझौता में झाकोमयू को प्रतिनिधित्व दिया जाये, सीआइएल में भूमिअधिग्रहण कानून 2013 लागू करने, कोयला उद्योग के बहाली में विस्थापितों को प्राथमिकता देने, नौकरी में दो एकड़ जमीन की सीमा खत्म करने आदि प्रमुख है.