बीएमएस से वार्ता : शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बीके राय के नेतृत्व में धकोकसं के अध्यक्ष ओम सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता और बीएमएस के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद कोयला नगर गेस्ट हाउस में सीएमडी से मिले. नेताओं ने भूमिगत खदान, एचआरए, आवास रिपेयरिंग समेत कई मुद्दे उठाये. डा. राय ने कहा कि 20 प्रतिशत एचआरए देने का आदेश जेबीसीसीआइ ने दिया है.
फिर बीसीसीएल का जीएमपी इस पर दूसरा आदेश कैसे जारी कर सकता है. भागाबांध, शिमला बहाल, गोपाली चक और बलिहारी की भूमिगत खदान में पर्यावरण के नाम पर बालू भराई बंद है, जिससे भूमिगत खदान बंद हो जाएगी. सीएमडी ने सभी मुद्दों पर विचार करने का अश्वासन देते हुए कहा कि कोयले की स्थिति ठीक नहीं है. हमे कोयले का विकल्प ढूंढ़ना होगा. सीएमडी ने कहा कि बालू की जगह हम भूमिगत खदानों में ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के ओबी (अवर बर्डेन) को भर सकते हैं क्या?