यूएस की फेलोशिप्स के आवेदन के लिए विभावि ने जारी की अंतिम तिथि
Advertisement
यूएसआइइएफ का लाभ ले सकते हैं विभावि के स्टूडेंट्स
यूएस की फेलोशिप्स के आवेदन के लिए विभावि ने जारी की अंतिम तिथि धनबाद : यूएस में होने वाली यूनाइटेट स्टेट- इंडिया एडुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआइएफ) के तहत 2017-18 के फुल ब्राइट – नेहरू एवं अन्य फुल ब्राइट फेलोशिप्स का लाभ विभावि के स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी भी ले सकते हैं. विभावि ने इसके आवेदन के लिए […]
धनबाद : यूएस में होने वाली यूनाइटेट स्टेट- इंडिया एडुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआइएफ) के तहत 2017-18 के फुल ब्राइट – नेहरू एवं अन्य फुल ब्राइट फेलोशिप्स का लाभ विभावि के स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी भी ले सकते हैं. विभावि ने इसके आवेदन के लिए विस्तृत कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
क्या-क्या कार्यक्रम : फुल ब्राइट – नेहरू मास्टर्स फेलोशिप्स के लिए 15 जून अंतिम तिथि, फुल ब्राइट – डॉक्टरोल रिसर्च फेलोशिप के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2016, फुल ब्राइंट पोस्ट डॉक्टरोल फेलोशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2016, फुल ब्राइट-नेहरू एकेडमिक एंड प्रोफेशन्लस एक्सेलेंस फेलोशिप के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. इसके अलावा फुल ब्राइट कलाम क्लाइमेट फेलोशिस की अंतिम तिथि 15 जुलाई,
हमबर्ट एच. हमफ्रे फेलोशिप की अंतिम तिथि 15 जून, फुल ब्राइंट फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग असिस्टेंट प्रोग्राम (एफएलटीए) स्प्रिंग 2016, फुल ब्राइट डिस्टिंग्विश्ड अवार्ड्स इन टीचिंग प्रोग्राम की अंतिम तिथि जुलाई या अगस्त 2016 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement