तत्कालीन सांसदों ने लोकसभा में जोरदार ढंग से एससी का दर्जा देने के संबंध में तर्क दिये और केंद्र सरकार का आश्वासन भी मिला, लेकिन एससी का दर्जा नहीं मिला. केंद्रीय सचिव देवेंद्रनाथ मंडल ने कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगरन्नाथ मिश्र ने भी लिखित आश्वासन दिया था, पर बिहार सरकार ने मुंगेरी लाल आयोग की रिपोर्ट की उपेक्षा की है.
पूर्व पार्षद प्रफुल्ल मंडल ने कहा कि झारखंड बनने के बाद लगातार धरना, प्रदर्शन, ज्ञापनों के साथ सरकार को अवगत कराते रहे हैं, लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है. हमें पुन: आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा. सभा को जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, रेखा मंडल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला सचिव गोलक मंडल, सत्यजीत मंडल, भोलानाथ मंडल, फटीक मंडल, मृत्युंजय मंडल, गौर मंडल, डॉ प्रबोध मंडल, अशोक मंडल, पंकज मंडल आदि मौजूद थे.