22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में एससी, झारखंड में बीसी : फूलचंद

धनबाद. झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 37वां अधिवेशन बुधवार को धैया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ. मौैके पर मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि मानभूम जिले को बांट कर पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) व धनबाद जिला बना. पुरुलिया में रह रहे सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला, जबकि धनबाद जिले […]

धनबाद. झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 37वां अधिवेशन बुधवार को धैया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ. मौैके पर मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि मानभूम जिले को बांट कर पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) व धनबाद जिला बना. पुरुलिया में रह रहे सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला, जबकि धनबाद जिले में रह गये लोगों को पिछड़ी जाति का. यह अन्याय नहीं तो क्या है. इसलिए वर्ष 1979 से अविभाजित बिहार के सूड़ी अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग कर रहे हैं. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कंसारी मंडल ने कहा कि धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, देवघर, कोडरमा, रांची, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा में सूड़ी जाति की सघन आबादी है और हम हर क्षेत्र में अत्यंत पिछड़े हैं.

तत्कालीन सांसदों ने लोकसभा में जोरदार ढंग से एससी का दर्जा देने के संबंध में तर्क दिये और केंद्र सरकार का आश्वासन भी मिला, लेकिन एससी का दर्जा नहीं मिला. केंद्रीय सचिव देवेंद्रनाथ मंडल ने कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगरन्नाथ मिश्र ने भी लिखित आश्वासन दिया था, पर बिहार सरकार ने मुंगेरी लाल आयोग की रिपोर्ट की उपेक्षा की है.

पूर्व पार्षद प्रफुल्ल मंडल ने कहा कि झारखंड बनने के बाद लगातार धरना, प्रदर्शन, ज्ञापनों के साथ सरकार को अवगत कराते रहे हैं, लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है. हमें पुन: आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा. सभा को जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, रेखा मंडल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला सचिव गोलक मंडल, सत्यजीत मंडल, भोलानाथ मंडल, फटीक मंडल, मृत्युंजय मंडल, गौर मंडल, डॉ प्रबोध मंडल, अशोक मंडल, पंकज मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें