न्यू कार्मिक नगर के सुशीला इंक्लेव में है फ्लैट
Advertisement
सरायढेला में रिटायर्ड कोयला अधिकारी के घर भीषण डाका
न्यू कार्मिक नगर के सुशीला इंक्लेव में है फ्लैट धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत न्यू कार्मिक नगर स्थित सुशीला इंक्लेव में सीसीएल नॉर्थ कर्णपुरा कोलियरी से रिटायर्ड डिप्टी जीएम बबन कुमार सिंह के फ्लैट में सोमवार की देर रात डाका पड़ा. नकाबपोश डकैतों ने साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपार्टमेंट के […]
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत न्यू कार्मिक नगर स्थित सुशीला इंक्लेव में सीसीएल नॉर्थ कर्णपुरा कोलियरी से रिटायर्ड डिप्टी जीएम बबन कुमार सिंह के फ्लैट में सोमवार की देर रात डाका पड़ा. नकाबपोश डकैतों ने साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने एक घंटे तक लूटपाट की. सूचना मिलने के बाद डीएसपी डीएन बंका, सरायढेला थानेदार पीडी मेहरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. गृहस्वामी और उनके परिजन रांची में थे. फ्लैट में ताला लगा था.
गार्ड को कब्जे में लिया : आठ सशस्त्र डकैत सोमवार की रात को दो बजे के लगभग अपार्टमेंट की चहारदीवारी फांदकर परिसर में घुसे. गार्ड कपिलदेव ठाकुर सो रहे थे. अपराधियों ने जगाया. जब वह विरोध करने लगे तो डकैतों ने मारपीट कर उन्हें चुप रहने की हिदायत दी. गार्ड को कब्जे में लेकर अपराधियों का दल ऊपरी तल्ले पर गया. एक डॉक्टर के घर में घुसने की कोशिश की. लेकिन वह अंदर से बंद था और गृहस्वामी मौजूद थे. इसके बाद बीके सिंह के घर डकैत पहुंचे और रॉड से ग्रील का ताला तोड़ दिया. किवाड़ का लॉक तोड़ अपराधी अंदर घुसे. अंदर में गार्ड को उसकी धोती फाड़कर हाथ-पैर बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. घर की दोनों अलमीरा को तोड़ दिया.
अलमीरा में रखे 50 ग्राम सोने के आभूषण, आधा किलो चांदी के आभूषण, 10 हजार नगद, कीमती वस्त्र समेत अन्य सामान ले लिये. दीवान समेत अन्य सामान को डकैतों ने घर में काफी देर तक खंगाला.
गृहस्वामी थे बाहर
एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद गार्ड को फ्लैट में बंधक बना डकैत भाग निकले. गार्ड ने किसी तरह हाथ व मुंह खोलकर शोर मचाया, लेकिन किसी को पता नहीं चला. गार्ड ने बाहर निकलकर कई फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई बाहर नहीं निकले. एक पुलिसकर्मी जो फ्लैट में रहते हैं ने फोन से सरायढेला थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. रिटायर्ड अधिकारी को भी फोन से सूचना दी गयी. रांची से दोपहर बाद धनबाद पहुंचे.
कार्मिक नगर सुशीला इन्कलेव के दूसरे तल्ले पर रिटायर्ड अधिकारी का फ्लैट है. यहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. बीसीसीएल में पुटकी, कतरास, भौंरा व लोदना एरिया में बतौर सिवील इंजिनीयर पोस्टेड रह चुके हैं. पदोन्नति के बाद सीसीएल गये थे. पिछले दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए हैं. 20 फरवरी को गृह प्रवेश कर पति-पत्नी रांची गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement