मत रहियो पिया परदेश, आयो फागुन रे…
Advertisement
झरिया. मंगलवार भोर 3.18 बजे होगा होलिका दहन, जगह-जगह होली मिलन
मत रहियो पिया परदेश, आयो फागुन रे… झरिया : अग्रसेन भवन झरिया में मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सोमवार को ढप गीत व संगीत का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रतनलाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, आनंद तुलस्यान ने इसकी शुरुआत की. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस […]
झरिया : अग्रसेन भवन झरिया में मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सोमवार को ढप गीत व संगीत का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रतनलाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, आनंद तुलस्यान ने इसकी शुरुआत की. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान आज झरिया में होली रे रसिया.
…, मत रहियो पिया परदेश, आयो महीनो फागुन रे ……. आदि गीतो पर लोग खूब झूंमे. मंच संचालन पंकज अग्रवाल ने किया. मौके पर आनंद तुलसीयान, पंकज अग्रवाल, राम अग्रवाल, जीवन अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, रमेश अग्रवाल, रवींद्र लिल्हा, सुमन अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संगीता अग्रवाल आदि थे.
फेयर प्राइस डीलर्स एसो ने मनायी होली : मानबाद में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उसमें पीडीएस दुकानदारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. मौके पर विजय जायसवाल, रामजी सिंह, पन्नालाल साव, अनिल प्रसाद, अशोक आदि थे.
सिंदरी सिटीजन का होली मिलन : सिंदरी. सिंदरी सिटीजन ने सोमवार को रोहराबांध दुर्गापूजा मैदान में होली मिलन का आयोजन किया गया. होली गीतों के साथ लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी. मौके पर शैलेंद्र द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, दारोगा सिंह, मो जाहिद, हेमंत, सरयू, आदित्य, हरिश्चंद्र, रवींद्र आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement