लिपिक को ऑफिस में घुस कर पीटा
रिसाव ठीक कराने को लेकर दोनों की पत्नियों के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था. उस वक्त अभियंता घर पर नहीं थे. जब अभियंता को इस बात की जानकारी हुई तो सोमवार को वे लिपिक के कार्यालय पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.
लोदना : नॉर्थ तिसरा एमओसीपी कार्यालय में सोमवार को घनुडीह परियोजना के मैकेनिकल अभियंता शशिभूषण कुमार सिंह ने लेखा कार्यालय के लिपिक रमेश प्रसाद श्रीवास्तव की पिटाई कार्यालय में कर दी. पिटाई से श्री श्रीावस्तव घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही अन्य लिपिक जमा हो गये. यह देख अभियंता वहां से निकल गये.
बाद में सहयोगी लिपिकों ने घायल लिपिक को तिसरा अस्पताल में भरती कराया. श्री श्रीवास्तव ने नॉर्थ तिसरा पीओ एन राय से अभियंता की लिखित शिकायत की. कहा कार्यालय में काम करने के दौरान सुबह नौ बजे अभियंता वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. जाते वक्त जान मारने की धमकी दी.
बाथरूम का पानी रिसाव झगड़ा का कारण : धनबाद कोल बोर्ड कॉलोनी में श्री सिंह ऊपरी मंजिल में और लिपिक श्री श्रीवास्तव निचली मंजिल में रहते हैं. अभियंता के बाथरूम का पानी लिपिक के बाथरूम में गिरने से दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा है.
पीओ का घेराव : घटना की सूचना पर कार्यालय पहुंचे पीओ एन राय का लिपिकों ने घेराव किया. कहा कि एक अधिकारी का ऑफिस में आकर ऐसा करना उचित नहीं है. लिपिकों ने आरोपी अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की.