धनबाद: लाहबनी धैया के दर्जनों स्कूली बच्चे व लोग सड़क की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने करीब तीन घंटे तक एक संकरे रास्ते को जाम रखा. बच्चों का कहना है कि आइएसएम ने उनका स्कूल जाना मुश्किल कर दिया है. एकमात्र रास्ते के बंद हो जाने के कारण वे पिछले तीन दिनों से स्कूल नहीं जा पाये हैं.
स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया कि आइएसएम प्रबंधन उनके साथ अन्याय कर रहा है. जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल तक भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. मौके पर पहुंचे वार्ड 25 के पार्षद प्रफुल्ल मंडल ने भी आइएसएम प्रबंधन पर अन्याय करने का आरोप लगाया. कहा कि मामले में हमने मंत्री मन्नान मल्लिक से न्याय की गुहार लगायी है. दो-तीन दिनों में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता है तो हम आंदोलन करेंगे. ग्रामीण हमेशा से आइएसएम को सपोर्ट करते आये हैं, लेकिन उन्होंने कभी सपोर्ट नहीं किया.
बदबू से हो रही परेशानी : पार्षद श्री मंडल ने बताया कि बस्ती में 50 से अधिक घर हैं. यहां के बच्चे मध्य विद्यालय धैया, टाइगर एकेडमी, अभया सुंदरी बालिका विद्यालय एवं बीएसएस मवि आदि स्कूलों में पढ़ते हैं. इस रास्ते से होकर हमलोग सालों से आ-जा रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने आइएसएम को जमीन इसलिए नहीं दी थी कि उसका गंदा पानी बस्ती में आये. 15-20 फीट के नाले को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे आनेवाली बदबू से परेशानी हो रही है.