धनबाद : आजसू पार्टी ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के खिलाफ मोरचा खोलते हुए उन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. मेयर के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की भी धमकी दी गयी है. रविवार को आजसू महानगर कमेटी की एक बैठक महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धैया में निगम कार्यालय बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिस जमीन पर नगर निगम कार्यालय बनाने की बात हो रही है वह भू-खंड झरिया के राजा द्वारा सरस्वती मेला प्रबंधक को दान के रूप में बहुत पहले ही दिया जा चुका है.
इसी भू-खंड पर हर वर्ष यहां दुर्गा पूजा एवं छठ का आयोजन होता है. वक्ताओं ने कहा कि मेयर केवल टैक्स बढ़ाने में लगे हुए हैं. जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. केवल मीडिया में ही बयानबाजी हो रही है. अप्रैल के पहले सप्ताह में नगर निगम एवं मेयर के खिलाफ धरना देने की घोषणा की गयी. बैठक में यदुनंदन यादव, पप्पू साव, रामा हराट, राजू साव, आशीष सिंह, राजू तुरी, संजय बैठा, संतोष राम, कमल महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे.