24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक वातावरण निर्माण की पहल

रवि मिश्र धनबाद : आज बच्चों के मन में विज्ञान का भय नहीं है. न उन्हें गणित फोबिया है. दोनों विषयों में बच्चे खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. यह संभव हुआ है वैज्ञानिकों और शिक्षकों की एक टीम की बदौलत. यह टीम बच्चों के मन में समाये विज्ञान के प्रति डर को दूर करने में […]

रवि मिश्र

धनबाद : आज बच्चों के मन में विज्ञान का भय नहीं है. न उन्हें गणित फोबिया है. दोनों विषयों में बच्चे खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. यह संभव हुआ है वैज्ञानिकों और शिक्षकों की एक टीम की बदौलत. यह टीम बच्चों के मन में समाये विज्ञान के प्रति डर को दूर करने में जुटी है. टीम के सदस्य बच्चों को प्रेरित करते हैं, उन्हें मस्ती के साथ विज्ञान से जुड़ना सिखाते हैं. उनके मन में जिज्ञासा उत्पन्न करते हैं और फिर विज्ञान के जरिये उसका समाधान देते हैं.

जिले के छह सरकारी स्कूलों में ऐसा ही माहौल बनाने के लिए साइंस क्लब खोले गये हैं. बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान और गणित की बारीकियां बतायी जाती है. प्रदूषण और यातायात की समस्या के बारे में भी बच्चों को बताया जाता है. यह भी बताया जाता है कि इन समस्याओं से निजात कैसे मिलेगी.

साइंस प्रोमोशन ग्रुप की पहल :

हर शनिवार को सुबह 10 से 11 बजे तक वैज्ञानिक या शिक्षक इन छह सरकारी स्कूलों में कक्षा लेते हैं. साइंस फॉर सोसाइटी के साइंस प्रोमोशन ग्रुप ने 28 जून, 2015 को क्लब की शुरुआत की. पहला क्लब बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब के नाम से सात सितंबर को शुरू हुआ. इसके बाद एक-एक कर छह उच्च विद्यालयों में वैज्ञानिकों के नाम से क्लब खोले गये. सोसाइटी के अध्यक्ष एवं ग्रुप के को-ऑर्डिनेटर डॉ केके शर्मा बताते हैं कि क्लब का उद्देश्य बच्चों के मन से विज्ञान का डर भगाना है. इसमें फन विद मैथ, फन विद फिजिक्स, फन विद कैमिस्ट्री और फन विद बायोलॉजी की क्लास चलती है. क्लास रूम के कोई तनाव नहीं होता. हंसते-खेलते बच्चे पढ़ाई करते हैं. खास बात यह है कि क्लब में बच्चों को ही सदस्य बनाया गया है, जबकि संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक इसके अध्यक्ष होते हैं.

यहां भी चल रहे हैं क्लब : एसएसएलएनटी बालिका +2 हाई स्कूल, धनबाद : ग्रीन विजन साइंस क्लब, हाई स्कूल रेलवे कॉलोनी : कल्पना चावला साइंस क्लब, हाई स्कूल धनबाद : सर जेसी बोस साइंस क्लब, डीएवी हाई स्कूल, पाथरडीह : होमी जहांगीर भाभा साइंस क्लब, +2 हाई स्कूल गोविंदपुर : सर जेसी बोस साइंस क्लब.

‘से नो टू पॉलिथीन’

साइंस क्लब की थीम ‘से नो टू पॉलिथीन’ है. इसलिए जिस स्कूल में क्लब की शुरुआत होती है, वहां पहले दिन ही बच्चों को कॉटन के बैग दिये जाते हैं. उन्हें अपने अभिभावकों को पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है. डॉ शर्मा के अनुसार, 40 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन रिसाइकल नहीं होती. बाजार में कुछ दुकानों को छोड़ दें, तो अधिकांश दुकानों में निर्धारित मानक के अनुरूप पॉलिथीन नहीं रहती है.

बच्चों से ग्रुप की अपील

डॉ शर्मा ने बताया कि साइंस में रुचि लेने वाले 10-17 उम्र के कोई भी छात्र/छात्रा क्लब में आ सकते हैं. जरूरी नहीं कि ये बच्चे किसी स्कूल के ही हों. गैराज में काम करनेवाले बच्चे भी अगर कुछ जानना या बताना चाहते हैं, तो इसमें शामिल हो सकते हैं. खासतौर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक/शिक्षक या कॉलेज जानेवाले स्टूडेंट्स के इसमें आने से बेहतरी होगी.

ग्रुप में शामिल शिक्षक : मनोज प्रसाद (पांड्रा हाई स्कूल, पोद्दारडीह), अरविंद कुमार सिन्हा (गर्ल्स हाई स्कूल, गोमो), अभिमन्यु कुमार (प्लस टू हाई स्कूल, टुंडी), बबलू महतो (गुजराती हाई स्कूल, झरिया), विनय शंकर पांडेय (जीएसए हाई स्कूल, जादवपुर), विजय कुमार तांती (प्लस टू हाई स्कूल, गोविंदपुर), प्रमोद सिंह चौधरी (गर्ल्स हाई स्कूल रेलवे कॉलोनी, भागा), छवि मुखर्जी (संस्कृति विद्या मंदिर, डिगवाडीह), किशोर कुमार सिंह (गर्ल्स हाई स्कूल, कुमारधुबी), एस मन्ना (बीजीएस हाई स्कूल, लोयाबाद), विश्वजीत महतो (हाई स्कूल, मुगमा), नीलम सिन्हा (हाई स्कूल, धनबाद), मो सरोस हयात अली (गर्ल्स हाई स्कूल, सिजुआ), पीयूष दास (डीपीएलएमए हाई स्कूल नावागढ़), अपर्णा तिवारी (राज प्लस टू हाई स्कूल, झरिया), सीमा सिंह (प्लस टू हाई स्कूल, पुटकी), शुभोजीत सरकार व पार्थो विश्वास (सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा), रजत कुमार हाजरा व सीएस सिंह (डीएवी मॉडल स्कूल, डिगवाडीह), संजय लाहिड़ी व कल्याण मिश्रा (धनबाद पब्लिक स्कूल) ग्रुप के क्रियाकलाप से संबद्ध हैं.

ग्रुप के सहभागी वैज्ञानिक-पदाधिकारी क्लब के संरक्षक डीइओ धर्म देव राय व साइंस फॉर सोसाइटी के संरक्षक सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, क्लब के सचिव डॉ एसके मंडल, संयुक्त सचिव डॉ दिलीप कुंभकार, कोषाध्यक्ष सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी आरके अग्रवाल, सोसाइटी के उपाध्यक्ष आइएसएम के प्राध्यापक प्रो एके भौमिक, सलाहकार आइएसएम प्रो एस भट्टाचार्य, सिंफर के प्रो एके घोष, डॉ एमएस आलम हैं. सोसाइटी सदस्य एसएस सिंह, अशोक कुजूर, बर्नाली गुप्ता, नीरज कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें