धनबाद : गेट 2016 का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया. इसमें जिले के स्टूडेंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बैंक मोड़ नया बाजार स्थित द गेट कोच धनबाद सेंटर का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पहले साल में ही इस कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सात छात्रों के बेहतर रैकिंग से सफलता का दावा किया है.
इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग में आदित्य कुमार झा (केमिकल) को 90, देवराज कुमार (प्रोडक्शन) को 99, राकेश रंजन चौधरी (प्रोडक्शन) को 185, ध्रुव हांडा (मैकेनिकल) को 188, कौशल किशोर (प्रोडक्शन) को 330, मुकेश कुमार (केमिकल), को 671 रैंक व रोहित कुमार(871) प्राप्त हुआ है. ये तमाम स्टूडेंट्स बीआइटी सिंदरी से हैं. संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है.