हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर ठेकेदार की कार (मांजा) का शीशा तोड़कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये चुरा लिये.
Advertisement
कार से पांच लाख उड़ाये
हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर ठेकेदार की कार (मांजा) का शीशा तोड़कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये चुरा लिये. धनबाद : घटना की सूचना पर डीएसपी डीएन बंका, थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. कॉलोनी में दो डॉक्टर के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी […]
धनबाद : घटना की सूचना पर डीएसपी डीएन बंका, थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. कॉलोनी में दो डॉक्टर के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस ने खंगाला, लेकिन अपराधियों का चेहरा स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. फूसबंगला निवासी ठेकेदार गौतम ओझा ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
ठेकेदार के स्टॉफ से पूछताछ: पुलिस ठेकेदार के स्टाॅफ जुनैद व उसके संबंधी हसनैन उर्फ छोटू (लोदना मोड़) को पकड़ कर थाना लायी है. पुलिस इनकी भूमिका संदिग्ध बता रही है, जबकि, दोनों खुद को बेकसूर बता रहे हैं. गौतम ने जुनैद को पांच लाख व 85 हजार के दो चेक एचडीएफसी बैंक से रकम निकासी के लिए दिया था. वहीं जुनैद को अपने पिता की अांख का इलाज हाउसिंग कॉलोनी में एक डॉक्टर के पास कराना था. जुनैद ने मांजा चलाने के लिए अपने संबंधी छोटू को साथ ले लिया.
उसने दोपहर 12 बजे एचडीएफसी बैंक मोड़ शाखा से पांच लाख रुपये निकाले. रकम को कार के डैसबोर्ड में रख दिया. वहां से वे फेडरल बैंक गये. काम निपटाकर जुनैद के पिता को लेकर हाउसिंग कॉलोनी डॉक्टर के पास पहुंचे. छोटू ने कार को थोड़ी दूर साइड में खड़ा कर दिया. कुछ देर बाद लौटा तो देखा कि आगे गेट के शीशा टूटा है और पांच लाख रुपये गायब हैं.तब इसकी सूचना गौतम को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement