झरिया थाना क्षेत्र की दोबारी कोलियरी स्थित सहाना पहाड़ी बिजली घर पर बुधवार की रात हथियारबंद केबल लुटेरों के दल ने धावा बोला. लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के वे केबल लूट नहीं सके. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए तीन देसी बमों का विस्फोट किया.
Advertisement
बमों का विस्फोट, कई घायल
झरिया थाना क्षेत्र की दोबारी कोलियरी स्थित सहाना पहाड़ी बिजली घर पर बुधवार की रात हथियारबंद केबल लुटेरों के दल ने धावा बोला. लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के वे केबल लूट नहीं सके. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए तीन देसी बमों का विस्फोट किया. घनुडीह : लुटेरों व ग्रामीणों के बीच हुई […]
घनुडीह : लुटेरों व ग्रामीणों के बीच हुई पत्थरबाजी में एक दर्जन लोग घायल हो गये. लुटेरों ने मासस नेता होरीलाल चौहान को पकड़ जम कर पिटाई कर दी. इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उठा कर उन्हें पीएमसीएच धनबाद में भरती कराया.
देर से पहुंची पुलिस लोगों में आक्रोश
पहरा दे रहे ग्रामीणों पर फेंका बम
बिजली घर में तैनात सुरक्षा गार्ड दिलीप बेलदार व स्विचमैन अजीज मियां ने बताया कि लुटेरों ने सबसे पहले बिजली घर का एचटी स्विच काट दिया. इससे अंधेरा पसर गया. उसके बाद ट्रांसफॉर्मर का लीड काटना शुरू किया. बिजली कटने के बाद सहाना पहाड़ी में पहरा दे रहे ग्रामीण बिजली घर के पास पहुंचे. उन्हें देख लुटेरों ने बम विस्फोट किया. इससे अफरातफरी मच गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने भी मोरचा संभाला. दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक पत्थरबाजी हुई. उसमें करीब एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. भागने के क्रम में काली मंदिर के समीप होरीलाल को लुटेरों ने पिटाई कर दी. घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना दोबारी प्रबंधक जेके जायसवाल को दी. बाद में सीआइएसएफ का गश्ती दल पहुंचा और जानकारी ली. झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस गश्ती बढ़ायी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि झरिया पुलिस को रात में ही सूचना दी गयी थी. लेकिन पुलिस गुरुवार को 12 बजे पहुंची. इससे पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement