13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर उखाड़ ले गये एटीएम, नदारद थी गश्ती पुलिस

कतरास : चोर सोमवार की देर रात लगभग तीन बजे एटीएम में घुसे. यह 24 घंटे खुली रहती है. रूम में प्रवेश करते ही चोरों ने गूंधे आटा से सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया. मशीन साबल से उखाड़ी. जांच के क्रम में कमरे से आइबी व्हिस्की की खाली बाेतल व प्लास्टिक का ग्लास मिला […]

कतरास : चोर सोमवार की देर रात लगभग तीन बजे एटीएम में घुसे. यह 24 घंटे खुली रहती है. रूम में प्रवेश करते ही चोरों ने गूंधे आटा से सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया. मशीन साबल से उखाड़ी. जांच के क्रम में कमरे से आइबी व्हिस्की की खाली बाेतल व प्लास्टिक का ग्लास मिला है. मशीन का वजन 315 किलो है. कितने चोर इसे उठाने में लगे होंगे, इसका सही-सही आकलन नहीं है. पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने फूल प्रूफ योजना पर काम किया होगा, किंतु कामयाब नहीं हो सके. कतरास-राजगंज मार्ग पर सुबह से देर रात तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.

ठेला की ली होगी मदद
पूरे घटनाक्रम से चाेरों की संख्या के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस संभावना जता रही है कि चोर मशीन उखाड़ कर ठेला से ले गये होंगे. जहां से मशीन बरामद हुई है, ठेला के चक्के के निशान पाये गये हैं. चोर गैस कटर से मशीन खोलने का प्रयास किये, लेकिन विलंब होने व पौ फटने के चलते अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके. मंगलवार की अलसुबह जब महिलाएं झाड़ी की ओर गयीं तो मशीन पड़ी देखी. इस बात की जानकारी गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच एटीएम अपने कब्जे में ले ली.
होटल से आगे नहीं बढ़ा कुत्ता
सुबह सात बजे कतरास थानेदार अरुण कुमार तिर्की ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया. दोपहर में कोयला नगर से काइजर नामक खोजी कुत्ता मंगवाया गया. कुत्ता को मशीन सुंघायी गयी. इसके बाद वह जंगल में इधर-उधर घूमने के बाद कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग पर एक होटल के पास आकर रुक गया. खोजी कुत्ता के प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि चोर मशीन वहीं रख झाड़ियों के सहारे सड़क से किसी वाहन से निकल गये होंगे. घंटों बीत चुका है. सड़क पर हजारों वाहन गुजरे होंगे. ऐसे में कुत्ता कैसे पता लगा सकता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें