तेतुलमारी : इस्ट बसुरिया में काम कर रही लिब्रा आउटसोर्सिंग में नियोजन देने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को लोगों ने कंपनी का कार्य ठप कर दिया. शहीद मैदान से गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष आउटसोर्सिंग पहुंचे. वहां कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेतृत्व बीसीकेयू नेता भोला चौहान व मायुमो अध्यक्ष पवन महतो कर रहे थे. दोपहर तक चले आंदोलन के बाद कंपनी के बंटी सिंह ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर सम्मानजनक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर दुलाल बाउरी, राधा बाउरी, तन्नू बाउरी, हेमराज पासवान, विशेसर भुईयां, कारी कामिन, सोनिया कामिन, जोसना देवी, रीना देवी, राजकुमार सिन्हा, नंदकुमार भुईयां आदि उपस्थित थे.