सिंदरी : विनोबा भावे विश्व विद्यालय हजारीबाग पत्रांक 5353/16 दिनांक 25 फरवरी 16 के द्वारा अभियंत्रण संकाय के लिए पीजीआरसी (स्नाकोत्तर शोध परिषद) का पुनर्गगठन कर दिया गया है. अब यह पुनर्गठित काउंसिल अभियंत्रण संकाय में पीएचडी से संबंधित शोध कार्यों का मूल्यांकन करेगी.
इसमें विश्व विद्यालय के कुलपति प्रति कुलपति के अलावे बीआइटी सिंदरी के डीन अभियंत्रण संकाय, प्रो (डॉ) एससी राय एचओडी (मेकेनिकल), प्रो (डॉ) यू प्रसाद प्रोफेसर व एचओडी (इलेक्ट्रीकल), डॉ डीके तांती एसो. प्रोफेसर (इलेक्ट्रीकल), डॉ एसके झा, एसो. प्रोफेसर (प्रोडक्शन), प्रो एसएन प्रसाद एसो. प्रोफेसर (मेटेलर्जिकल), डॉ एसपी सिंह एसो. प्रोफेसर (केमिकल), डॉ वी पांडेय एसो. प्रोफेसर (सिविल) एवं प्रोफेसर इंचार्ज एकेडमिक बीआइटी सिंदरी सदस्य सचिव होंगे. इसके अलावा डॉ पंकज राय, (इलेक्ट्रीकल) प्रो आरके सिन्हा (रसायन) डॉ मनोज कुमार (मेकेनिकल) डॉ घनश्याम (भौतिकी) कुलपति द्वारा मनोनीत हैं.