18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर ज्वेलर्स, जुलूस-धरना

एक्साइज ड्यूटी खत्म करो, काला कानून वापस लो के लगे नारे एक्साइज ड्यूटी व पैन कार्ड को अनिवार्य किये जाने के विरोध में गुरुवार को जिले भर के सर्राफा व्यवसायी सड़क पर उतरे. बैंक मोड़ से जुलूस निकाला गया, जो श्रमिक चौक, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर धरना में तब्दील हो […]

एक्साइज ड्यूटी खत्म करो, काला कानून वापस लो के लगे नारे
एक्साइज ड्यूटी व पैन कार्ड को अनिवार्य किये जाने के विरोध में गुरुवार को जिले भर के सर्राफा व्यवसायी सड़क पर उतरे. बैंक मोड़ से जुलूस निकाला गया, जो श्रमिक चौक, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया.
धनबाद : व्यवसायियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. काला कानून वापस लो का नारा लगा. रैली का नेतृत्व अध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव विशाल रस्तोगी, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, रघुवीर अग्रवाल, मनोज वर्मन तथा दिलीप वर्मा कर रहे थे.
धरना कार्यक्रम के बाद जिला सर्राफा व्यवसायी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व संयुक्त आयुक्त आयकर को मेमोरेंडम सौंपा. धरना पर आशीष वर्मा, अनूप सावंरिया, सत्यानारायण भोजगढ़िया, दिलीप स्वर्णकार, राजेश गुप्ता, पंकज भुवानिया, हरी अग्रवाल, संजय वर्मा, शशिकांत शरण, अजय कुमार, सुनिल गुप्ता, सचिन, कन्हैया लाल, चंदन कुमार ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, मो साजिद, शरद रस्तोगी, गौतम डे त्रिपुरारी वर्णवाल, पंकज सोनी, रवि रस्तोगी, आनंद कुमार, पूरण चंद्र रस्तोगी, नरेश अग्रवाल, रवींद्र वर्मा आदि थे.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : चेतन गोयनका
संघ के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बंदी के कारण इस व्यवसाय से जुड़े धनबाद जिले के हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. खेद है कि ज्वेलरी नहीं मिलने के कारण कितने लोगों की शादी-ब्याह में परेशानी हो रही है. सूचना है कि कई परिवार ने शादी की तिथि आगे भी बढ़ा दी है. आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
14 के बाद बनायेंगे आगेे की रणनीति : विशाल रस्तोगी
संघ के सचिव विशाल रस्तोगी ने कहा कि आम बजट में एक्साइज ड्यूटी व दो लाख की खरीदारी पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है. इसके खिलाफ दो मार्च से धनबाद के सर्राफा कारोबारी आंदोलनरत हैं. इसका राष्ट्रव्यापी विरोध चल रहा है. बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 14 तक बंदी की घोषणा है. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें