Advertisement
11वीं का परीक्षा परिणाम जारी, कई पुरस्कृत
धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को 11वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि हमेशा बेहतर करने की कोशिश करें. प्रात: पाली के समारोह की अध्यक्षता उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया व दिवा पाली में अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने की. 515 विद्यार्थियों के […]
धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को 11वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि हमेशा बेहतर करने की कोशिश करें.
प्रात: पाली के समारोह की अध्यक्षता उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया व दिवा पाली में अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने की. 515 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की घोषणा उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार ने की. मौके पर सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, निरंजन कुमार, संत कुमार श्रीवास्तव, मनोहर कुमार, नेपाल चंद्र मंडल, सुषमा पांडेय, सूरज कुमार, उत्तम कुमार तिवारी, संजीव पट्टनाइक, तापस कुमार घोष आदि मौजूद थे.
दिवा व प्रात: पाली : विज्ञान में मोहित अग्रवाल 91.64, आकाश अग्रवाल 86.64, रौनक अग्रवाल 83.38 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. सुनिधि मिश्रा 84.94, आकांक्षा 84.6 मोनिका वर्मा 82.48 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय हुई. दिवा पाली वाणिज्य में बृजगोपाल अग्रवाल 90.38. विक्रम मित्तल 87.10 एवं शुभम चौधरी 80.94 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. प्रात: पाली वाणिज्य में कोमल कुमारी 90.22, पायल रूज 88.98 व तनु कुमारी सिंह 88.62 प्रतिशत अंक मिले हैं.
कॉमर्स क्विज 2015 के टॉपर चंदन संघई, बृजगोपाल अग्रवाल, श्रेयस अग्रवाल, विक्रम सिंह, शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए रमेश कुमार गोराईं, शंकर कुमार, हिमांशु कुमार चौधरी, केशव कुमार, सौरभ कुमार, मिलन कीर्तनिया, ऋषभ कुमार सिंह, सौरभ कुमार साव, बृज गोपाल अग्रवाल पुरस्कार हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement