12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन: शपथ ग्रहण समारोह में बोले अंबुज नाथ, कंप्यूटर में ट्रेंड हों अधिवक्ता

धनबाद: आज पूरा ज्यूडिशियल सिस्टम पेपरलेस होने जा रहा है. अब भविष्य में सारे काम ऑन लाइन होंगे. इसलिए आवश्यक है कि अधिवक्ता भी कंप्यूटर और ऑनलाइन काम करने में ट्रेंड हों. अधिवक्ताओं को हाइटेक ट्रेनिंग दी जाय, ताकि वे ऑनलाइन काम कर सकें. उक्त बातें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ ने मंगलवार […]

धनबाद: आज पूरा ज्यूडिशियल सिस्टम पेपरलेस होने जा रहा है. अब भविष्य में सारे काम ऑन लाइन होंगे. इसलिए आवश्यक है कि अधिवक्ता भी कंप्यूटर और ऑनलाइन काम करने में ट्रेंड हों. अधिवक्ताओं को हाइटेक ट्रेनिंग दी जाय, ताकि वे ऑनलाइन काम कर सकें. उक्त बातें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ ने मंगलवार को बार के शपथ ग्रहण समारोह में कही. उन्होंने धनबाद बार को झारखंड का सबसे अच्छा बार की संज्ञा देते हुए कहा कि यहां काफी प्रतिभाएं हैं.

मुझे धनबाद बार घर जैसा लगता है. कोर्ट परिसर में जल्द ही एटीएम, रेलवे आरक्षण काउंटर व डिस्पेंसरी बनेगी. इसमें बार को सहयोग करना चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने के पूर्व मंच पर आसीन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ, मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सह राज्यसभा सांसद संजीव कुमार, डीजे प्रथम अभय कुमार सिन्हा, लॉ कॉलेज धनबाद के पूर्व प्राचार्य आशुतोष चौधरी को चुनाव समिति के हीरा प्रसाद लाला, अयोध्या प्रसाद व संजय कुमार शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया. बाद में चुनाव समिति के श्री लाला ने बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, महासचिव विदेश कुमार दां, संयुक्त सचिव (प्रशासन) ब्रजकिशोर, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) केदार नाथ महतो, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी व सह कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी को बारी-बारी से पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. बाद में गवर्निंग काउंसिल के सदस्य आनंद कुमार मिश्रा, रानी चटर्जी, भजन महतो, अमल कुमार महतो, हीरा लाल चौहान, अनिता कुमारी आचार्या, अमित कुमार सिंह, कमल कुमार गुप्ता व अरविंद कुमार सिन्हा को एक साथ शपथ दिलायी गयी.

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं के निर्देश पर काम करेंगे. बार के विकास के लिए जो जरूरी होगा करूंगा. वही होगा जो अधिवक्ता चाहेंगे. मंच से श्री गोस्वामी ने घोषणा की कि 15 दिनों के अंदर हाइटेक लाइब्रेरी और महिलाओं के लिए कॉमन रूम बना दिया जायेगा. मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर धनबाद बार की सदस्यता ग्रहण करूंगा. उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गोस्वामी को हाइटेक लाइब्रेरी बनाने के लिए पांच कंप्यूटर, एक प्रिंटर और तीन एयरकंडीशन (एसी) का चेक प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन स्टेट बार काउंसिल के सदस्य प्रयाग महतो ने किया. मंच संचालन सेनगुप्ता ने किया. धनबाद बार के पूर्व कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें