पूरे जिले में एक साथ बंद की सफलता पर संतोष जताया गया. श्री गोयनका व विशाल रस्तोगी ने बताया कि बंद की तिथि बढ़ाकर 14 मार्च तक कर दी गयी है. ऑल इंडिया ज्वेलरी एसोसिएशन के निर्देश पर धनबाद के व्यवसायियों ने भी आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.
यहां के व्यवसायी आठ मार्च को आगे की रणनीति पर विचार के लिए बैठक करेंगे. बैठक में नरेश अग्रवाल, शरद रस्तोगी, साकेत भुवानिया, पूरन चंद्र रस्तोगी, दिलीप वर्मा, सुशील वर्णवाल, रवि रस्तोगी, रिलायंस ज्वेलरी से मृणाल दास, सौरव गुप्ता, तनिष्क के सोमनाथ भोसले, साजिद अली, गौतम डे, त्रिपुरारी वर्णवाल, पंकज सोनी, राहुल गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.