पहले बेकारबांध, फिर कुसुम विहार में पार्क बनाने की योजना
Advertisement
हर वर्ष बनेगा एक पार्क
पहले बेकारबांध, फिर कुसुम विहार में पार्क बनाने की योजना धनबाद : नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में हर वित्तीय वर्ष में नये-नये पार्क बनाये जायेंगे. इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गयी है. अगले पांच वर्षों में पूरे निगम क्षेत्र में पांच पार्क बनाये जायेंगे. नगर विकास विभाग के निदेशक राजेश […]
धनबाद : नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में हर वित्तीय वर्ष में नये-नये पार्क बनाये जायेंगे. इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गयी है. अगले पांच वर्षों में पूरे निगम क्षेत्र में पांच पार्क बनाये जायेंगे. नगर विकास विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग धनबाद में पार्क बनाने के लिए गंभीर है. इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है. हर वित्तीय वर्ष में कम से कम एक पार्क बनाया जाना है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में बेकारबांध में सरोवर किनारे पार्क बनाने पर सहमति बन चुकी है. वहां जमीन एवं संपर्क पथ उपलब्ध है. जल्द ही इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू होगा. इसके लिए राज्य स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है. बेकारबांध में राजेंद्र सरोवर का भी पुनरुद्धार की योजना है.
यह काम भी नगर निगम द्वारा कराया जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुसुम विहार सरायढेला में पार्क बनाये जाने की योजना है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पार्क का काम जल्द ही धरातल पर उतरेगा. बेकारबांध में पार्क का नक्शा बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके बाद डीपीआर बना कर टेंडर कराया जायेगा. कहा कि चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर का भी पुनरुद्धार कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement