डीसी ने प्रधान सचिव, वित्त को लिखा पत्र
धनबाद : उपायुक्त ने नन बैकिंग कंपनी बेसिल की संपत्ति जब्त कर नीलाम करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की है. शनिवार को डीसी ने राज्य के प्रधान सचिव वित्त को पत्र लिखकर कहा है कि धनबाद जिले में बेसिल के नाम से रजिस्टर्ड जमीन को जब्त कर नीलाम किया जा सकता है. नीलामी से मिलने वाली राशि का भुगतान बेसिल में राशि निवेश करने वाले ग्राहकों को किया जा सकता है.
धनबाद जिले में बेसिल की अधिकांश जमीन बाघमारा प्रखंड में है. धनबाद शहर व गोविंदपुर में भी जमीन है. निबंधन कार्यालय से बेसिल के नाम रजिस्टर्ड सभी जमीनों का ब्यौरा लेकर राज्य सरकार को भेजा गया है. धनबाद में गोविंदपुर, निरसा व बैंक मोड़ थाने में निवेशकों ने बेसिल के खिलाफ कई मामले दर्ज कराये हैं.विदित हो कि बेसिल की संपत्ति नीलाम कर निवेशकों की राशि लौटाने के लिए एजेंटों ने पिछले दिनों आंदोलन किया था.
भूख हड़ताल की गयी थी. जेवीएम के केंद्रीय सचिव रमेश राही भी भूख हड़ताल पर बैठे थे. दूसरी ओर विधायक अरूप चटर्जी ने भी विधानसभा में बेसिल का मामला उठाया था. राज्य सरकार ने राज्य भर की नन बैंकिंग कंपनियों के मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दे दिया है.