डॉक्टर के घर में लगी आग, बेटे की मौत
बोकारो के रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ बालेश्वर चौधरी के हाउसिंग कॉलोनी स्थित एमआइजी 17 नंबर मकान में शनिवार को पूर्वाह्न आग लग गयी. हादसे में डॉक्टर के 34 वर्षीय पुत्र जयकिशन चौधरी की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हो गयी.
धनबाद : जब आग लगी उस वक्त घर में जयकिशन अकेले था. धुआं देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़ कर जयकिशन को निकाला गया और पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे आत्मदाह का मामला मान रही है. आस-पास के लोगों के अनुसार जयकिशन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर वाले उसे इलाज के लिए रांची ले जाने वाले थे.
अगलगी में मकान के तीन कमरे बुरी तरह जल गये हैं. डॉ चौधरी के मकान के ग्राउंड फ्लोर में सिटी केयर पॉली क्लिनिक है. मकान से धुंआ निकलता देख क्लिनिक के कर्मचारी शोर मचाने लगे. आस-पास के लोग दहशत में घर से बाहर निकल गये. क्लिनिक में एक महिला मरीज भर्ती थी. वह भी बाहर निकल गयी. अग्निशमन विभाग ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. धनबाद थाना की पुलिस ने बताया कि अगलगी के कारणों की जांच की जा रही है.