फुलारीटांड़ : मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ के समीप दुकानदार नंदूलाल बरनवाल के आवास में शुक्रवार की रात चोरों ने दरवाजा उखाड़ कर नगद सहित लाखों रुपये की जेवरात चुरा ली. गुरुवार को नंदुलाल शादी समारोह में कोडरमा गये हुए थे. घर में कोई नहीं था. पीछे के दरवाजे को रड से उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश किया. चोरों ने तीन दरवाजा का ताला, दो लॉकर, अलमारी, दो बक्सा, तीन अटैची को तोड़ कर सामानों को तितर-बितर कर दिया.
अलमारी से नगद पांच हजार रुपया सहित सोना का एक जोड़ा झुमका, पांच अंगुठियां, दो नथिया, एक मंगटीका, पांच जोड़ा चांदी का पायल, चांदी का अन्य सेट व कीमती साड़ियां चोर ले भागे. गृहस्वामी ने बताया कि इकलौती बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये का गहना बनाकर रखे थे, जिसे चोर ले भागे. इस संबंध में भुक्तभोगी ने मधुबन थाना में शिकायत दर्ज करायी. सुबह उखड़ा दरवाजा देख भुक्तभोगी के भाइयों को घटना की सूचना दी.