धनबाद: शहर की सफाई व्यवस्था पहले से ही खराब चल रही है. थोड़ा बहुत जो काम होता था. शुक्रवार से वह भी बंद हो गया. वेतन की मांग को लेकर ए टू जेड के सफाइकर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये.
हीरापुर हटिया में सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. सफाइकर्मियों ने कहा कि नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला. माह की10 तारीख को हर हाल में पेमेंट करने का निर्देश है. लेकिन गुमराह किया जा रहा है. जब तक पेमेंट नहीं मिलेगा हड़ताल जारी रहेगी. इधर, पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि प्लानिंग के तहत कर्मी हड़ताल करते हैं. सफाई होती नहीं और निगम में सेटिंग-गेटिंग कर ए टू जेड पेमेंट पर पेमेंट ले रही है.
आज होगी वार्ता : ए टू जेड
ए टू जेड के सीएनटी हेड धर्मेद्र मिश्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से शनिवार को वार्ता करेंगे. निगम से भी सहयोग नहीं मिलता. नगर निगम से चेक नहीं मिलने के कारण मजदूरों को समय पर पेमेंट नहीं दिया जा सका. अक्तूबर व नवंबर माह का 58 लाख रुपया पेमेंट बकाया है. ट्रांसपेरेशन के लिए भी अब तक स्थल नहीं मिला. पेमेंट का भी बुरा हाल है.