धनबाद : गोविंदपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय ( बेसिक स्कूल) की जमीन की अवैध बिक्री नहीं हुई है. साथ ही जमीन का म्यूटेशन भी स्कूल के नाम से ही हुआ है. उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार अंचल अधिकारी गोविंदपुर के दाखिल-खारिज मुकदमा संख्या 269 दिनांक 01.05.15 के तहत खाता नंबर ,
19,41,51,79,117,118,107,151, 125, 240, 249, 162,173,165,202,120, 05, 125 का म्यूटेशन प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय गोविंदपुर के नाम से हुआ है. कुल रकबा 8.39 एकड़ है जो स्कूल की चहारदीवारी के अंदर है. उपायुक्त केएन झा ने बताया कि सीओ से लिखित रिपोर्ट मांगी गयी है. सीओ द्वारा म्यूटेशन के कागजात के साथ प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजा गया है. जिसमें स्कूल की जमीन की बिक्री की बात को गलत बताया गया है.