दिखी स्टूडेंट्स की प्रतिभा
Advertisement
बीआइटी सिंदरी. स्पंदन व समर्पण 16 का आयोजन
दिखी स्टूडेंट्स की प्रतिभा बीआइटी सिंदरी में लिटरेरी सोसाइटी ने स्पंदन-16 तथा पेटिंग विंग ने समर्पण-16 का अलग-अलग आयोजन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कविता कार्टून, निबंध व चित्रकला में अपनी प्रतिभा से अचंभित कर दिया. सिंदरी : संस्थान के निदेशक डॉ यूके डे, प्रो कुणाल कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एवं प्रदर्शित कार्यों को […]
बीआइटी सिंदरी में लिटरेरी सोसाइटी ने स्पंदन-16 तथा पेटिंग विंग ने समर्पण-16 का अलग-अलग आयोजन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कविता कार्टून, निबंध व चित्रकला में अपनी प्रतिभा से अचंभित कर दिया.
सिंदरी : संस्थान के निदेशक डॉ यूके डे, प्रो कुणाल कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एवं प्रदर्शित कार्यों को देखा और उसकी प्रशंसा की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र आदित्य, रोशन, निहाल सिंह, निशांत कुमार, अनुराग पाठक, विनय, विशाल, विचित्रा का योगदान रहा. वहीं समर्पण-16 का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ डे ने किया. निदेशक ने आयोजन के लिए छात्रों को बधाई दी.
इस आयोजन में संस्थान के सभी वर्षों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. मौके पर मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रदर्शनी, नेल आर्ट और सिक्कों की प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में आज संस्थान के छात्रों ने भाग लिया. शुक्रवार को बाहर के भी छात्र शिरकत करेंगे. पेंटिंग विंग के इंचार्ज प्रो आर के नायक, किशन कशयप, अतुल रंजन तिवारी, नेहा रानी कार्यक्रम सहयोगी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement