धनबाद : ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीआर रंजन ने ग्रामीण विद्युतीकरण का काम हर हाल में 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है. जीएम बुधवार की शाम मिश्रित भवन स्थित अपने कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ रेवन्यू बैठक कर रहे थे. उन्होंने राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने का भी निर्देश दिया.
कहा कि खराब मीटर तुरंत बदलें, बकायेदारों के बिल समय पर भुगतान नहीं होने पर तुरंत बिजली कनेक्शन काट दें. बिजली चोरी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करें, उनसे न केवल जुर्माना लें बल्कि एफआइआर करें और आगे की भी कार्रवाई तुरंत हो, यह सुनिश्चत करें. बैठक में अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, आरके श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे.