भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल में मरीज को रेफर करने के सवाल पर सोमवार को सीएमओ डॉ पीके गुप्ता व जमसं (कुंती) नेता रंजय कुमार के बीच नोक-झोंक हुई. लगभग एक घंटे अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. डॉ गुप्ता ने बताया कि भौंरा दक्षिण कोलियरी में मजदूर सुनील सिंह कैंसर से पीड़ित है. उसका इलाज टीएमएच मुंबई में चल रहा था. मेडिकल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उसे ठाकुर पुखुर कोलकाता रेफर किया है
, लेकिन उसी रेफर कागज के नीचे सीएमएस धनबाद जीएस पांडेय ने टीएमएच मुंबई रेफर लिख दिया है. एक ही कागज पर दो जगह के लिए रेफर लिखा रहने से उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. इसके बाद जमसं नेता श्री कुमार अपने समर्थकों के साथ उन्हें चैंबर में बंद कर कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाब बनाने लगे. साथ ही गाली-गलौज करने लगे. डॉ गुप्ता ने कहा कि जब इस संबंध में सीएमएस धनबाद से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने कहा कि उनका लिखा हुआ वह कैसे काटेंगे. इसके बाद डॉ गुप्ता ने अपना हस्ताक्षर कर दिया. घटना की सूचना डॉक्टर ने जीएम को दी है.