धनबाद: भारत के प्रसिद्ध फूड फस्र्ट विक्रेता स्पेंसर्स रिटेल लि का हाइपर मार्केट गुरुवार को सेंटर प्वाइंट मॉल (बैंक मोड़) में खुला. यहां एक छत के नीचे राशन, एवरीडे फैशन, होम, पर्सनल केयर व इलेक्ट्रॉनिक्स के 15 हजार प्रोडक्ट्स रखे गये हैं.
इनमें पांच हजार प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिसकी कीमत एमआरपी से कम है. उद्घाटन के अवसर पर स्पेंसर्स ने 799 रुपये की खरीद पर एक किलो ग्राम चीनी मुफ्त का ऑफर दिया है. कुछ प्रोडक्ट्स पर महाबचत का ऑफर भी है. इस मौके पर स्पेंसर्स के सीइओ मोहित कम्पानी, चीफ कॉरपोरेट अरूप कुमार दस्तीदार, पदाधिकारी मालिनी चक्रवर्ती, स्टोर मैनेजर सुजीत कुमार, बिल्डर्स सुबेक सिंह, राकेश व व्यास आदि उपस्थित थे.
रिजनेबल प्राइस व बेहतर क्वालिटी स्पेंसर्स की पहचान : कम्पानी
स्पेंसर्स के सीइओ मोहित कम्पानी ने कहा कि रीजनेबल प्राइस व बेहतर क्वालिटी ही स्पेंसर्स की पहचान है. झारखंड में धनबाद में पहला हाइपर स्टोर है. स्पेंसर उन ग्राहकों की पहली पसंद है जो कि क्वालिटी, मोल और खुशनुमा खरीदारी का अनुभव चाहते हैं.