महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने संत रैदास ने भक्ति योग को नया आयाम दिया है़ मुक्ति के तीन मार्ग हैं. कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग. संत रैदास ने भक्ति योग को चरम पर पहुंचाया. कहा कि संत रैदास जी ने भक्ति के मार्ग पर चलकर लोगों को कल्याण का मार्ग बताया़.
Advertisement
भक्ति योग को दिया आयाम : मेयर
भूली: समारोह में मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि संत रैदास जी ने सभी के विकास के लिए समाज को जोड़ने का संदेश दिया, उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम अपने साथ-साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि अपने विकास […]
भूली: समारोह में मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि संत रैदास जी ने सभी के विकास के लिए समाज को जोड़ने का संदेश दिया, उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम अपने साथ-साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि अपने विकास मद से आश्रम में एक शेड देने की घोषणा की.
महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने संत रैदास ने भक्ति योग को नया आयाम दिया है़ मुक्ति के तीन मार्ग हैं. कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग. संत रैदास ने भक्ति योग को चरम पर पहुंचाया. कहा कि संत रैदास जी ने भक्ति के मार्ग पर चलकर लोगों को कल्याण का मार्ग बताया़.
जिनकी रही उपस्थिति : मधुसूदन कुमार, डॉ श्रीनिवास, डॉ उपेंद्र कुमार, ललन मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, रंजीत कुमार, पार्षद करनी देवी, पार्षद गौरी देवी, पूर्व पार्षद संजय यादव, रामजी राम, रामसेवक प्रसाद, सीताराम दास, जगलाल राम, मनोज मालाकार, सुमन सिंह, मनोज गुप्ता, बबलू सिंह, सत्यदेव दास उर्फ ललन, रामदेव दास, चंदन कुमार, दीपक रविदास, रजनीश तिवारी, नीलू झा, उदय यादव, रंजीत सिंह आदि.
बेटियों की शिक्षा पर जोर
मोहनिया (बिहार) के विधायक निरंजन राम ने कहा कि संत रैदास समाज में समानता के पक्षधर थे. हर व्यक्ति को समान मौका मिले, ताकि सबका विकास हो सके. उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब बेटियां पढ़ेंगी, तभी हमारे समाज एवं देश का विकास होगा. समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने संत रैदास की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. मंच के महासचिव छोटू राम ने स्वागत भाषण दिया. समारोह की अध्यक्षता महावीर राम, संचालन मानसरंजन पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहन राम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement