25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए ठेका कंपनी के मुंशी के अपहरण का प्रयास

जोड़ापोखर: टिस्को झरिया डिवीजन में सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी ठेका कंपनी गौतम कंस्ट्रक्शन के मुंशी कृष्ण मुरारी चौधरी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. श्री चौधरी ने गुरुवार को जोड़ापोखर थाना में शिकायत कर आलम नगर, जामाडोबा निवासी मुस्तकीम को आरोपित किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. श्री चौधरी […]

जोड़ापोखर: टिस्को झरिया डिवीजन में सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी ठेका कंपनी गौतम कंस्ट्रक्शन के मुंशी कृष्ण मुरारी चौधरी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. श्री चौधरी ने गुरुवार को जोड़ापोखर थाना में शिकायत कर आलम नगर, जामाडोबा निवासी मुस्तकीम को आरोपित किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

श्री चौधरी ने बताया कि डुमरी दो व तीन नंबर पिट में कंपनी का काम चल रहा है. 14 दिसंबर को उनके मोबाइल पर 9334960842 से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. गुरुवार को मुस्तकीम पांच-छह युवकों के साथ डिगवाडीह न्यू कॉलोनी पहुंचा और मारपीट कर उन्हें अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता से वे लोग फरार हो गये.

कौन है मुस्तकीम : 26 सितंबर को भागा स्थित साहु पेट्रोल पंप पर एक ठेकेदार के इशारे पर कम पेट्रोल देने का आरोप लगा इसने जम कर हंगामा किया था. बाद में माप-तौल विभाग ने जांच कर आरोप को गलत बताया था. उसके बाद पंप चालू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें