धनबाद : मनईटांड़ निवासी व्यवसायी रवींद्रनाथ सिन्हा के पुत्र जॉर्ज सिन्हा ने पांचवीं जेपीएससी के रिजल्ट में वित्तीय सेवा में प्रथम रैंक हासिल किया है. जार्ज की स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद से हुई. इन्हें 2002 में 10वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत तथा 2004 में बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत अंको से सफलता पायी. […]
धनबाद : मनईटांड़ निवासी व्यवसायी रवींद्रनाथ सिन्हा के पुत्र जॉर्ज सिन्हा ने पांचवीं जेपीएससी के रिजल्ट में वित्तीय सेवा में प्रथम रैंक हासिल किया है. जार्ज की स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद से हुई. इन्हें 2002 में 10वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत तथा 2004 में बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत अंको से सफलता पायी.
2009 में बीआइटी मेसरा से असैनिक अभियंत्रण से बी.टेक कर तीन साल से जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में मैनेजर के रूप में काम किया. जॉर्ज का लक्ष्य यूपीएससी में सफलता पाकर राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय सेवा में परचम लहराना है. जॉर्ज की सफलता पर गर्वान्वित पिता रवींद्रनाथ तथा मां कृष्णा सिन्हा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह यूपीएससी में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. जॉर्ज ने बताया कि रिजल्ट से वह काफी खुश है,
लेकिन एक दुखद एहसास यह भी है कि 21 फरवरी को रिजल्ट से एक दिन पूर्व उनके मामाजी नव कुमार मित्रा का निधन हो गया, जो उसे बहुत प्यार करते थे.
समरेश को नाई समाज ने किया सम्मानित
बरवाअड्डा़ जिला नाई समाज ने शनिवार को मुर्राडीह गांव में समारोह आयोजित कर जेपीएसी के पांचवीं सिविल परीक्षा में सफल छात्र समरेश प्रसाद भंडारी को सम्मानित किया. अध्यक्षता सिद्धेश्वर शर्मा व संचालन हिरण चंद्र प्रमाणिक ने किया़ मौके पर समाज जिला उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने समरेश को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया़ श्री ठाकुर ने कहा कि समरेश ने जेपीएसी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन किया है़ वहीं समरेश ने कहा कि जो विपरीत परिस्थिति में हार नहीं मानता, वह उसे सफलता जरूर मिलती है. समारोह में मुखिया साधु हाजरा, शमीम अंसारी, महेंद्र हाजरा, बीके शर्मा, धीरेंद्रनाथ भंडारी, लखन प्रमाणिक, गोविंद शर्मा, सरोज कुमार मिश्र, महादेव प्रमाणिक, दीनानाथ ठाकुर, मिंटु ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थ़े