जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने शुक्रवार को कई अहम निर्देश दिये. इससे जहां दुकानदारों को मॉल और सुविधा मिलेगी वहीं जिप को भी लाभ होगा. ऐतिहासिक रेजलीबांध का जीर्णोद्धार हो जाने से गोविंदपुर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है.
Advertisement
पुराने क्वार्टर तोड़ बनायें मार्केट
जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने शुक्रवार को कई अहम निर्देश दिये. इससे जहां दुकानदारों को मॉल और सुविधा मिलेगी वहीं जिप को भी लाभ होगा. ऐतिहासिक रेजलीबांध का जीर्णोद्धार हो जाने से गोविंदपुर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है. धनबाद : जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं और डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने […]
धनबाद : जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं और डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुराना बाजार और गोविंदपुर के रेजली बांध का निरीक्षण किया. पुराना बाजार से अतिक्रमण हटाने और रेजली बांध के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया. धनबाद में उनके साथ जिला अभियंता जीतेंद्र पासवान, सहायक अभियंता, व अमीन थे तो गोविंदपुर में उपाध्यक्ष, मन्नू आलम, सोहराब अली, अनिल साव, बलराम साव आदि थे.
रेजलीबांध के टापू पर बनेगा होटल या गेस्ट हाउस
18 एकड़ में फैले रेजलीबांध का सौंदर्यीकरण होगा. इस पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. तालाब का गाद हटाया जायेगा. चारों ओर सड़क बनेगी. किनारे-किनारे दुकान बनायी जायेगी, उसे भाड़ा पर दिया जायेगा. बीच के टापू पर बड़ा सा होटल या गेस्ट हाउस बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement