धनबाद : वर्ष 2010 की रिक्तियों के संबंध में कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा 26 सितंबर 2014 को दिये आदेश के आलोक में कोल इंडिया प्रबंधन ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के 152 वरीय अधिकारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है. इस बाबत कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक) विजय स्वरूप के हस्ताक्षर से 24 व 25 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इसमें बीसीसीएल के 15 वरीय अधिकारी सहित अन्य अानुषंगिक कंपनियों के 152 वरीय अधिकारियों को पदोन्नति दे मुख्य प्रबंधक (ई-6 से ई-7) बनाया गया है. इनमें कार्मिक, वित्त, सिस्टम, इंवायरमेंट, एमएम, सेल्स एंड एम, ई एंड एम, एक्सवेशन व सिविल आदि विभागों के अधिकारी शामिल हैं. वर्ष 2013 में प्रमोशन से वंचित कोल अधिकारियों ने कोलकाता उच्च न्यायालय में कोल इंडिया द्वारा जारी प्रमोशन ऑर्डर को चुनौती दी थी. इसमें न्यायालय ने अधिकारियों के पक्ष में फैसला दिया है.