Advertisement
शुल्क 500 से बढ़ कर 5000 हुआ
धनबाद : गोविंदपुर, निरसा व टुंडी के डीड की रजिस्ट्री मुख्यालय में कराने पर अब पांच हजार रुपया अतिरिक्त शुल्क लगेगा. जबकि पूर्व में उपरोक्त प्रखंड के डीड पर मात्र पांच सौ रुपया शुल्क निर्धारित था. बताते चलें कि धनबाद, झरिया, बलियापुर, तोपचांची व बाघमारा प्रखंड धनबाद मुख्यालय के दायरे में आता है. जबकि गोविंदपुर […]
धनबाद : गोविंदपुर, निरसा व टुंडी के डीड की रजिस्ट्री मुख्यालय में कराने पर अब पांच हजार रुपया अतिरिक्त शुल्क लगेगा. जबकि पूर्व में उपरोक्त प्रखंड के डीड पर मात्र पांच सौ रुपया शुल्क निर्धारित था. बताते चलें कि धनबाद, झरिया, बलियापुर, तोपचांची व बाघमारा प्रखंड धनबाद मुख्यालय के दायरे में आता है.
जबकि गोविंदपुर निबंधन कार्यालय में गोविंदपुर, निरसा, टुंडी व पूर्वी टुंडी की डीड की रजिस्ट्री होती है. निबंधन नियमावली के अनुसार अगर क्षेत्रीय निबंधन कार्यालय के दायरे वाले क्षेत्र (गोविंदपुर, निरसा व टुंडी) की डीड की रजिस्ट्री धनबाद मुख्यालय में होती है तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है. पहले पांच सौ रुपया शुल्क था जो बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया.
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगा झामुमो : झामुमो नेता देबु महतो ने कहा कि सरकार के नये शुल्क के खिलाफ गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन किया जायेगा.
सरकार से पुनर्विचार करने का आग्रह
नया शुल्क न्याय संगत नहीं है. इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. नयी दर से किसी को राहत नहीं मिलेगी. अलग से परेशानी बढ़ेगी. शुल्क बढ़ाने का तरीका अव्यवहारिक है.
दिलीप श्रीवास्तव, डीड राइटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement