14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांस्टेबल के खाते से 3.3 लाख की निकासी

औरंगाबाद में एटीएम कार्ड झटका, धनबाद में की खरीदारी धनबाद : एटीएम कार्ड बदलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला बल के कांस्टेबल युगेश्वर रविदास के बैंक खाते से तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. रकम की निकासी व ट्रांसफर धनबाद में बैंक व एटीएम से हुई है. कांस्टेबल ने धनबाद एसएसपी […]

औरंगाबाद में एटीएम कार्ड झटका, धनबाद में की खरीदारी
धनबाद : एटीएम कार्ड बदलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला बल के कांस्टेबल युगेश्वर रविदास के बैंक खाते से तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. रकम की निकासी व ट्रांसफर धनबाद में बैंक व एटीएम से हुई है. कांस्टेबल ने धनबाद एसएसपी को शिकायत की है. हालांकि पहले से ही मामला औरंगाबाद जिले के अंबा थाना में दर्ज है.
मूलत: औरंगाबाद निवासी युगेश्वर रविदास ने गत 24 जनवरी को अंबा एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की.एटीएम में भीड़ थी. 20 हजार निकालने के बाद वह दुबारा एटीएम से निकासी करने लगे तो पैसे नहीं आये. पीछे लाइन में खड़े एक युवक ने कहा ‘चाचा मदद कर देते हैं’. रकम उससे भी नहीं निकली. लेकिन इसी दौरान चालाकी से उसने एटीएम कार्ड बदल लिया. बैंक से पता चला कि तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
राशि कतरास, केंदुआ व धनबाद के एटीएम व बैंक से निकाली गयी है. कतरास के बैंक से राशि दूसरे खाता में ट्रांसफर भी हुई है. सिटी स्टाइल से खरीदारी की गयी है. कांस्टेबल ने बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे. वह बैंक व एटीएम जाकर रकम निकासी करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें