पुलिस की स्पेशल टीम सूरज तक पहुंचने के लिए रांची, रामगढ़, हजारीबाग पुलिस के संपर्क में है. मोबाइल व लोकेशन बार-बार बदलने से पुलिस को परेशानी हो रही है. धनबाद पुलिस ने छह माह बाद पहली बार सूरज व उसके गैंग पर दबिश बनाने की योजना बनायी है.
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कार्रवाई की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से धनबाद ही नहीं, पड़ोसी जिले के कई स्थानों पर पुलिस टीम सूरज से जुड़े खास लोगों की खोज में लगी हुई है. स्पेशल ब्रांच ने सूरज व उससे जुड़े लोगों, गैंग के मेंबर, कौन बाहर है और कौन जेल में है, के बारे में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. कुछ मोबाइल नंबर भी रांची भेजे गये हैं. केस में फरार घोषित कर चार्जशीट दाखिल कर पुलिस इनाम घोषित करेगी. राज्य ही नहीं, पड़ोसी राज्यों व महानगरों की अखबारों में सूरज की फोटो प्रकाशित की जायेगी. पुलिस सूरज के कथित संबंधियों पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है.