Advertisement
को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़ेंगे सभी पैक्स
धनबाद. किसानों को बैंक से जोड़ने की कवायद शुरू हो गयी है. पंचायत स्तर के किसानों का खाता सीधे को-ऑपरेटिव बैंक में लिंक होगा. इस बाबत को-ऑपरेटिव बैंक ने राज्य सरकार को 94 लाख का प्रस्ताव भेजा है. यह राशि नाबार्ड के माध्यम से खर्च की जायेगी. सभी पैक्सों में होगा माइक्रो एटीएम : सभी […]
धनबाद. किसानों को बैंक से जोड़ने की कवायद शुरू हो गयी है. पंचायत स्तर के किसानों का खाता सीधे को-ऑपरेटिव बैंक में लिंक होगा. इस बाबत को-ऑपरेटिव बैंक ने राज्य सरकार को 94 लाख का प्रस्ताव भेजा है. यह राशि नाबार्ड के माध्यम से खर्च की जायेगी.
सभी पैक्सों में होगा माइक्रो एटीएम : सभी पैक्सों में माइक्रो एटीएम लगाये जायेंगे. जो सीधे को-ऑपरेटिव बैंक से लिंक होंगे. माइक्रो एटीएम में पैसा जमा व निकासी दोनों तरह की सुविधा होगी. जिले में 242 पैक्स हैं. इसके अलावा चास में 54 व बोकारो में 38 पैक्सों को धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से जोड़ा जायेगा.माइक्रो एटीएम के बाद दूसरे चरण में एटीएम लगाने की योजना है. पांच पैक्स पर एक एटीएम लगाये जायेंगे. इसका प्रपोजल भी राज्य सरकार को भेजा गया है.
को-ऑपरेटिव बैंक के उपभोक्ताओं को मिलेगा एटीएम कार्ड : को-ऑपरेटिव बैंक के उपभोक्ताओं को मार्च में एटीएम कार्ड मिलेगा. को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम के साथ एक्सिस बैंक के एटीएम से भी निकासी की सुविधा होगी.
सभी पैक्स होंगे कंप्यूटराइज : चालू वित्तीय वर्ष में सभी पैक्सों को कंप्यूटराइज्ड करने की योजना है. इस योजना में केंद्र सरकार पचास फीसदी, राज्य सरकार 45 फीसदी व को-ऑपरेटिव बैंक पांच प्रतिशत राशि खर्च करेंगे.
किसानों को सीधे बैंक से जोड़ने की योजना है. केंद्र व राज्य सरकार की जो भी योजनाएं आयेंगी, किसानों को उसका सीधा लाभ मिलेगा. सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगा गया था. 342 पैक्सों को बैंक से लिंक कराया जा रहा है.
देवेंद्र सिंह, एमडी को-ऑपरेटिव बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement