धनबाद : नेशनल ग्रिड से 230 किलोमीटर तार बिछाने के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से 48 करोड़ की राशि की मंजूरी मिल गयी है. दो फेज में बांट कर काम किया जा रहा है. पहले फेज में मुगमा, निरसा, गोविंदपुर, धनबाद, राजगंज और गोमो में 33 केवीए लाइन जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार की गयी है. इसकी लंबाई 170 किमी है़ वहीं दूसरे फेज में जैनामोड़, बोकारो एवं तेनुघाट में लाइन जोड़ना है. इसकी लंबाई 60 किलोमीटर है.
ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो़ असगर अली अंसारी ने बताया कि झारखंड विद्युत संरचन निगम लिमिटेड के तहत बन रहे गोविंदुपर के कांड्रा ग्रिड में पावर लेने के लिए डीपीआर बन चुका है. आवश्यक सामग्री भी आ चुकी है, बोर्ड ने फंड भी उपलब्ध करा दिया है. मुख्यालय ने जून तक नेशनल ग्रिड से लाइन चालू करने का निर्देश दिया है. काम में अड़चन न आये इसलिए एजेंसी को ही सामग्री की व्यवस्था अपने स्तर पर करने को कहा गया है. इसका भुगतान एजेंसी को मिल जायेगा.
उदय स्कीम शुरू
बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उदय स्कीम शुरू की गयी है. इसके तहत जर्जर तार व खराब कंडक्टर बदले जायेंगे. वहीं छापामारी अभियान भी चलाया जायेगा. इसे लाइन लॉस में कमी आयेगी. बिजली की चोरी पर भी अंकुश लगेगा.