एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम में दो-दो डीएसपी व कई तेज तर्रार दारोगा शामिल हैं. पुलिस ने सूरज के संपर्क में रहने वाले दो युवकों को उठाया है. दोनों से सूरज और उसके संभावित ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूरज गैंग पर शिकंजा कसने के लिए उसके करीबी लोगों की भी तलाश कर रही है.
पुलिस लगातार कार्रवाई कर गैंग को कमजोर करना चाहती है. सूरज की गिरफ्तारी में दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद मांगी गयी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सख्ती के बाद सूरज बार-बार ठिकाना बदल रहा है. पूर्व में सूरज के नेपाल में होने की बात पुलिस कहती रही है. कार्रवाई प्रभावित होने के भय से पुलिस सूरज के खिलाफ संभावित कार्रवाई पर कुछ बोलने से बच रही है. पुलिस टीम की ओर से दावा किया जा रहा है कि सूरज को शीघ्र दबोच लिया जायेगा.