23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम गार्डो का कमांडेंट ऑफिस में हंगामा

धनबाद: कमान इंचार्ज प्रभाष राय पर रुपये लेकर पसंदीदा जगहों पर डय़ूटी बांटने का आरोप लगाते हुए दो दर्जन से अधिक होम गार्डो ने बुधवार को दोपहर में गोल्फ ग्राउंड स्थित होमगार्ड कमांडेंट हरिहर सिंह मुंडा के कार्यालय में आधा घंटा तक हंगामा किया. होम गार्ड कमान इंचार्ज पर आरोप लगा रहे थे कि वह […]

धनबाद: कमान इंचार्ज प्रभाष राय पर रुपये लेकर पसंदीदा जगहों पर डय़ूटी बांटने का आरोप लगाते हुए दो दर्जन से अधिक होम गार्डो ने बुधवार को दोपहर में गोल्फ ग्राउंड स्थित होमगार्ड कमांडेंट हरिहर सिंह मुंडा के कार्यालय में आधा घंटा तक हंगामा किया. होम गार्ड कमान इंचार्ज पर आरोप लगा रहे थे कि वह दिन की बजाय रात में कमान काटते हैं. किसी से दो तो किसी से पांच हजार रुपये लेते हैं.

कमान इंचार्ज कार्यालय में नहीं थे. किसी काम से रांची गये थे. जबकि कमांडेंट का कहना था कि जहां के लिए कमान काटी जाती है, वहां डय़ूटी करनी पड़ेगी. च्वाइस सेंटर के लिए कमान नहीं कटेगी. कमांडेंट ने जवानों को कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो कमान लेने के बाद भी डय़ूटी नहीं करते हैं. भाग जाते हैं. वह चाहते हैं कि उनकी मरजी के मुताबिक कमान कटे. ऐसा नहीं चलेगा. रुपये लेने का आरोप गलत है. कई जगह ऐसा है जहां कोई डय़ूटी नहीं करना चाहता है. पद खाली है. कमांडेंट ने जवानों को कहा कि जहां की कमान मिली है, वहां डय़ूटी करें. फिर जवानों ने हंगामा करना शुरू किया. होमगार्ड जवान कुमुद रंजन सिंह ने कहा कि रुपये लेकर कमान इंचार्ज कमान काटना बंद करे, वरना जोरदार आंदोलन करेंगे.

मेरी जगह दूसरे को दे दिया गया डय़ूटी : होमगार्ड जवान दीपक कुमार ने कहा कि उसकी कमान चासनाला के लिए कटी थी. जबकि उसकी जगह संजय पासवान की कमान काट दी गयी. उसकी कमान को निरस्त किये बगैर दूसरे की कमान काट दी गयी. यह गलत है.

चार माह से नहीं मिला कमान : होमगार्ड जवान चंदन कुमार मिश्र ने कहा कि उसे चार महीने से कमान नहीं दी जा रही है. वह हमेशा आता है और लौट जाता है. उसे वेतन भी नहीं मिलता है. ऐसे 200 जवान हैं, जिन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें