मौके पर डीएसपी डीएन बंका भी मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार को हीरक मोड़ (बिनोद बिहारी चौक) से अफजल हुसैन उर्फ टंटू, मंजूर अंसारी व समीर अंसारी (आजाद नगर, सिमनडीह, माराफारी, बोकारो) को लूटे गये जेवरात के साथ पकड़ा. तीनों ने बताया कि शंकर मॉल के पीछे तालाब के समीप उनके कुछ साथी हैं.
कांड का स्पीडी ट्रायल होगा. छापामारी टीम में धनबाद थानेदार अरविंद कुमार, भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता, एसआइ सुशील कुमार सिंह व टेक्नीकल सेल के कांस्टेबल राधा कुमार शामिल थे. पकड़े गये युवकों के पास से एक चांदी का ब्रासलेट, चांदी के चार पुराने सिक्के, बिछिया-पायल व चाइनीज मोबाइल आदि मिले हैं. इसके पहले अक्तूबर माह में ये यूपी के पकड़ी थाना क्षेत्र में घटित अपराध में भी जेल की हवा खा चुके हैं.