29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू की केस वापसी को ले सरकार चौकस

धनबाद: भाजपा नेता और बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर से केस उठाने के मामले में झारखंड सरकार ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर अग्रतर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिया है. उपायुक्त ने विधि शाखा के प्रभारी अपर समाहर्ता के मार्फत लोक अभियोजक को पत्र प्रेषित कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है. मामला वारंटी […]

धनबाद: भाजपा नेता और बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर से केस उठाने के मामले में झारखंड सरकार ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर अग्रतर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिया है. उपायुक्त ने विधि शाखा के प्रभारी अपर समाहर्ता के मार्फत लोक अभियोजक को पत्र प्रेषित कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है. मामला वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने और सरकारी काम में बाधा डालने का है.

क्या है मामला : गत सात जनवरी को अभियोजन की ओर से केस वापसी के संबंध में न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार की अदालत में आवेदन दायर किया गया था, जिसे अदालत ने अभियोजन की बहस सुनने के बाद खारिज कर दिया. अभियोजन ने दूसरी तिथि पर आवेदन देकर सात जनवरी को पारित आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देने के लिए समय की मांग की थी. अभियोजन ऊपरी अदालत में रिवीजन पिटिशन दायर करेगा. अदालत ने अभियोजन के आवेदन को स्वीकार कर लिया. अभियोजन को सात अप्रैल 16 तक ऊपरी अदालत में रिवीजन पिटिशन दायर करना होगा.

कई जगहों पर लगा जागरूकता शिविर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न जगहों पर एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में ट्रॉफिक डीएसपी अशोक तिर्की, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन नीता सिन्हा, पीएलवी अजय कुमार यादव, हेमराज चौहान सहित डालसा के पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे. शिविर में नालसा की सात सूत्री योजनाओं की जानकारी दी गयी और जागरूक बन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर किसी को नि:शुल्क विधिक सहायता देने के लिए हमेशा तत्पर है.

बार चुनाव : गोस्वामी ने शुरू किया प्रचार : धनबाद बार एसोसिएशन के 25 फरवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राधेश्याम गोस्वामी ने शनिवार को 28 कोर्ट के नीचे सभा को संबोधित कर अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. श्री गोस्वामी ने पूर्व कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कार्यकाल केवल अधिवक्ताओं को शो-कॉज व परेशान करने में ही बिताया. आनेवाला चुनाव अधिवक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वे साफ सुथारा और बार का विकास करने वाले योग्य उम्मीदवार को ही वोट दें.

पीएल वर्णवाल : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पीएल वर्णवाल ने कोर्ट परिसर व बार परिसर में स्थित अधिवक्ताओं के सिरिस्ताओं में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

सजायाफ्ता इंस्पेक्टर बजा रहा है ड्यूटी

सिजुआ 10 नंबर निवासी पंचदेव सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर जोगता के तत्कालीन थाना प्रभारी व वर्तमान में सिमडेगा में सीआइडी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रवींद्र प्रसाद सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा कि 17 जनवरी 15 को न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार की अदालत ने इंस्पेक्टर को भादवि की धारा 232, 380, 452 में दोषी पाकर तीन-तीन वर्ष की सजा सुनायी है. सजायाप्ता इंस्पेक्टर बराबर हमारे घर पर आते है. उनके साथ चार पांच अधिकारी भी रहते हैं. वे लोग केस उठाने की धमकी देते है. अभी भी इंस्पेक्टर की अपील ऊपरी अदालत में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें